एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालराजनीति
प्रिंसी रावत को मिल रहा है अपार जन समर्थन

- प्रिंसी रावत को मिल रहा है अपार जन समर्थन
ब्लॉक प्रमुख की प्रबल दावेदार प्रिंसी रावत को क्षेत्र पंचायत बोसाडी से मिल रहा है अपार जन समर्थन व महिलाओं का साथ
प्रिंसी रावत आज ग्राम पंचायत सूजडगांव में ममता जोशी पत्नी जयप्रकाश जोशी के निर्विरोध प्रधान बनने पर उनके गांव उनके घर जाकर उनके साथ-साथ पूरे गांव को बधाई व शुभकामनाएं दी जिसमें ग्राम पंचायत के ईस्ट भैरव देवता के प्रांगण में सभी ग्रामवासी एकत्रित हुए और प्रिंसी रावत का अपने गांव में स्वागत अभिनंदन किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे सब उनके साथ हैं।