एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

फिर धदकी प्रतापनगर के जंगलो वनाग्नि हंस फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित फायर फाइटरों ने बुजाई आग।

फिर धदकी प्रतापनगर के जंगलो वनाग्नि हंस फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित फायर फाइटरों ने बुजाई आग।

आज दिनांक 7/5/24 को लम्बगांव रेंज के अन्तर्गत lat 30″51″5414° long 78″49″20″65 °बौंसाडी/सुजड गांव के जामुण्डा तिनवाल वासी नामे तोक में अज्ञात कारणों से वन में भिषण आग लगभग 12.10 दोपहर में लगी जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण व फायर फाइटर, फायर वाचर के द्वारा बड़ी मस्कत के बाद लगभग 6.30 सांय आग पर काबू पाया गया आग बुझाने में फायर फाइटर हिमला देवी प्रीती देवी सावित्री देवी  देवी प्रसाद जोशी द्रवेश्वर प्रसाद जोशी  ग्रामिण जशोदा देवी  रजनी देवी आशा देवी अन्जु देवी पिंकी देवी मदन देवी भाग देवी ब्लाक समन्वयक प्रताप नगर एवं मोटिवेटर महावीर सिंह आदि लोगो ने कड़ी मेहनत की।

अनुमान लगाया जा रहा है कि  ट्रेवल कर रहे मुसाफिरों के द्वारा बीड़ी सिगरेट का प्रयोग करने  से लगी हो आग जिससे आग सड़क से  जंगल तक फैल गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button