एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लमगांव के गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लमगांव के गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

केशव रावत  प्रतापनगर / टिहरी

 

 

दिनांक 05.04.2024 को फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लमगांव के गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का मुख्य शीर्षक “बी.एम.आई. (बॉडी मास इंडेक्स) रहा। गृह विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्षा मयनी चौधरी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपने बी.एम.आई. या अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं ने सीखा कि किस तरह युवावस्था में अपनी लंबाई के प्रति अपने वजन की गणना से हम अपना बीएमआई जान सकते हैं। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को अच्छी दिनचर्या, खान-पीन और स्वास्थ्य वर्धक कारकों के प्रति जागरूक किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी सीख देने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों ने भी अपने बीएमआई की गणना की, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा जी ने भी अपना बी.एम.आई. कैलकुलेट किया और कार्यशाला में उपस्थित समस्त महिला प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राओं को उनके नॉरमल बी.एम.आई. श्रेणी आने पर बधाई प्रस्तुत की ।

प्राचार्य जी ने सभी का अच्छे स्वास्थ्य के प्रति रुझान देखकर खुशी जाहिर की और भविष्य में इस तरह के छात्र हित कार्यक्रम कराने के लिए महाविद्यालय की अग्रसर दृष्टि को छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रतिबद्ध किया। इस उत्साह से परिपूर्ण कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्रीमती प्रियंका डिमरी, डॉ. अमित बिहान, श्रीमती अनुजा रावत, श्री अजीत राणा, श्री धनेश उनियाल, डॉ भारत राणा, डॉ मनवीर कंडारी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में पल्लवी, सिमरन, मधु, आशीष, स्वाती, सोनम, शिवानी, करिश्मा, विकास, उर्मिला, आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button