फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में हर घर तिरंगा के विभिन्न श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में हर घर तिरंगा के विभिन्न श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 के आयोजन के संदर्भ में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा निर्गत पत्र दिनांक 2 जुलाई 2024 के आलोक में हर घर तिरंगा के विभिन्न श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तदक्रम में महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें तिरंगा यात्रा दिनांक 13 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनों के माध्यम से निकाली गई ,दिनांक 14 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा वीर शहीदों को राष्ट्र के लिए अपना जीवन तिरोहित करने के लिए नमन किया गया ।जल संरक्षण विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ भरत सिंह रहे। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत एक अन्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री अजीत राणा ने छात्रों से अपने विचार साझा किए। दिनांक 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में भी मनाया गया जिसमें छात्रों को विभाजन की विभीषिका से अवगत कराया गया व देश के भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस के पाण्डे जी ने की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका डिमरी ने किया।कार्यक्रम में डॉ भरत सिंह चुफाल, श्री बलबीर सिंह, श्री रवीन्द्र लाल, डॉ अब्दुल वहाब, डॉ तरुण, डॉ मयंक, सुश्री अनुकृति सहित समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण व छात्र छात्राओं में सिमरन, अनुसूया, अनामिका, पल्लवी, जसोदा, सुनिधि, आयशा, सीमा, मोनिका, आरती, सचिन, आदि उपस्थित रहे।