फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में देवभूमि उद्यमिता योजना के आठवें दिन बैंकिंग प्रणाली में सुरक्षा और रोजगार का दिया गया प्रशिक्षण।

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में देवभूमि उद्यमिता योजना के आठवें दिन बैंकिंग प्रणाली में सुरक्षा और रोजगार का दिया गया प्रशिक्षण।
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम गतिमान है आज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आठवां दिन था आज के कार्यक्रम का मुख्य विषय बैंकिंग प्रणाली में सुरक्षा और रोजगार का अवसर था इस विषय पर प्रशिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत सिंह राणा ने बैंकिंग प्रणाली के विषय में और उससे जुड़े हुए अपराध तथा सुरक्षा के बारे में बताया साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों के विषय में प्रशिक्षकों को संबोधित किया अपने संबोधन में डॉक्टर अजीत सिंह राणा ने कहा की वर्तमान समय में बैंकिंग प्रणाली डिजिटल सेवा से संबंध है और ग्राहकों के लिए डिजिटल माध्यम से सुलभ भी है किंतु बढ़ते हुए साइबर अपराध और ठगी के मामले यह दर्शाते हैं की बैंकिंग प्रणाली के साथ-साथ बैंकिंग उपभोक्ता को भी व्यवस्था से लाभ लेने हेतु जागरूक होना पड़ेगा इसके लिए अनेकों सूचनाओं बैंक प्रदान करता हैl
बैंकिंग क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है विभिन्न प्रकार के और विभिन्न स्तरों के रोजगार बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध है जिसमें विशेषतया प्रारंभिक स्तर पर क्लर्कल पोस्ट और आधिकारिक स्तर पर बैंक के प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट सहज और आमजन के लिए सुलभ है प्रत्येक राष्ट्रीयकृत और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक समय-समय पर इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित करते हैं जिनके आधार पर चयन की पूरी प्रक्रिया संपन्न होती है सामान्यतः गणित रिजनिंग और सामान्य ज्ञान तथा अंग्रेजी का ज्ञान इसमें आवश्यक है कोई भी स्नातक स्तर पर विद्यार्थी जो सेवा में जाना चाहे वह अपनी तैयारी के माध्यम से सेवा हेतु चयनित हो सकता है
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता योजना के संयोजक डॉ तरुण मोहन के द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया