एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

बंद घरों के ताले तोड़कर घर में रखी लाखों की नगदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

लम्बगांव/प्रतापनगर/टिहरी

बंद घरों के ताले तोड़कर घर में रखी लेखों की  नगदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर  चढ़ा पुलिस के हत्थे।

थाना लम्बगांव क्षेत्रातर्गत बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के एक शातिर अभियुक्त को चोरी के माल व अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार

थाना लम्बगांव में पंजीकृत 02 अभियोगों का सफल अनावरण

थाना लम्बगांव क्षेत्र में विगत काफ़ी समय से अज्ञात चोर द्वारा बंद घरों को अपना निशाना बनाकर ज्वेलरी और नगदी चुराने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसके संबंध मे पुलिस के उच्चाधिकारीयों को तत्काल घटना से अवगत कराते हुए थाना लम्बगांव पर वादी  स्वरुप सिंह निवासी ग्वाड़ लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल तथा वादिनी  मीना देवी निवासी डोडक थापला लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल की लिखित तहरीर के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0- 27/2024 व मु0अ0सं0- 33/2024 अंतर्गत धारा 305(a) BNB बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कि गई।

उपरोक्त चोरी के सफल अनावरण व चोरियों कि रोकथाम के संबंध मे *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय* द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदया के निर्देशन मे थाना लम्बगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-27/2024 व मु0अ0सं0-33/2024 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात के सफल अनावरण हेतु थाना हाजा पर प्रभारी निरीक्षक लम्बगांव  धर्मेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों पर लगे करीब 250-300 cctv कमरों की फुटेज का गहनता व बारीकी से विश्लेषण किया गया तो एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी कि वारदात के समय घटना स्थल पर पाया गया था उक्त संदिग्ध व्यक्ति की लगातार तलाश की जा रही थी व अन्य माध्यमों से भी चोर की पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर मामूर किये गये थे।

इसी क्रम मे कल दिनांक 29.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर स्यालगी तिराहा लम्बगांव क्षेत्र से एक नेपाली मूल के व्यक्ति को समय 19.18 बजे पकडा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी का माल तथा चोरी करने के उपकरण (आलानकब, पेचकश, टॉर्च) तथा एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। चोरी का माल बरामद होने पर उपरोक्त अभियोग मे धारा 331(4), 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध चाकू रखने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-06/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमांड हेतु आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

नाम पता अभियुक्त-

1- हरि धानुक पुत्र बीर बहादुर निवासी ग्राम भूमिराज, थाना व जिला – बैतडी नेपाल उम्र 58 वर्ष

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त हरि धानुक ने पूछताछ में बताया कि मैं पूर्व में टिहरी, पौड़ी गढ़वाल व उत्तरकाशी के अधिकांश क्षेत्रों में ध्याड़ी मजदूरी का काम करता था और पूर्व से इस क्षेत्र से भली भांति परिचित था मुझे पता था कि लम्बगांव क्षेत्र के गांव में लोगों का काफी पलायन हो गया है और अधिकांश लोगों के घर बंद रहते थे इसलिए मै दिन के समय गांव में घूम-घूम कर बंद घरों को देख लेता था और रात के समय चोरी छुपे जाकर उन घर के तालों को तोड़कर वहां से नगदी और जेवरात चोरी कर लेता था। चोरी करने के उपरांत ज्वेलरी और नगदी को लेकर नेपाल चला जाता था और यहां से चोरी किए गए जेवरातों को नेपाल में बेचता था और कुछ समय पश्चात पुनः चोरी करने के लिए वापस इस क्षेत्र में आ जाता था।

*बरामदगी विवरण-*

01. दो जोडी पायल व दो जोडी बिछवा सफेद धातू सम्बन्धित मु0अ0सं0 33/24

02. दो जोडी पायल सफेद धातू की व नगदी 3000/-हजार रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/24

03. आलानकब (लोहे की रॉड), पेचकस व टार्च सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/24, 33/24

04. एक अदद अवैध चाकू

 

*पुलिस टीम-*

01. निरीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह रौतेला, प्रभारी निरीक्षक थाना लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल

02. उ0नि0  राजेन्द्र सिंह थाना लम्बगांव

03. उ0नि0 संजीत कुमार थाना  लम्बगांव

04. अपर उ0नि0 जगजीत सिंह  थाना लम्बगांव

05. है0कानि0 127 ना0पु0 नीरज थाना लम्बगांव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button