बादल फटने से पहाड़ों में कोहराम, गंगोत्री यमनोत्री में भारी तबाही।
बादल फटने से पहाड़ों में कोहराम, गंगोत्री यमनोत्री में भारी तबाही।
एंकर- जहाँ भारी बारिश से देश विदेश में शहर के शहर डूब गये हैं वहीं उत्तराखंड में भी चार धाम के गंगोत्री यमनोत्री में बादल फटने से दोनो धामों में भारी तबाही का मन्ज़र है बीती रात को गंगोत्री में गंगा का जल स्तर अचानक सा बढ़ा और साथ ही साथ गंगोत्री को जाने वाली रोड़ हर जगह से दरक रही है और लैंड स्लाईड भी हो रही है गंगोत्री धाम में गंगा का जल स्तर भगीरथी शिला तक पहुंच गया है, धाम में पहुंचे यात्रियों को स्नान घाटों में न जाने के लिये एनाऊन्समेंट किया जा रहा है तथा प्रशासन के द्वारा ऐडवाइज़री जारी कर दी गई है कि जब तक जल स्तर कम नही होता अथवा स्थिति सामान्य नही होती तो ऐसी स्थिति में धामों में जाना मुमकिन है, शासन प्रशासन के द्वारा यात्रा रूट पर हर जगह जे0सी0बी0 मशीन, पोक लैंड की व्यवस्था है और आपदा से सम्बंधित सभी विभाग ऐक्टिव मोड़ पर है एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीम भी इन जगाहों पर तैनात है। उत्तराखंड सरकार और प्रशासन हर सम्भव प्रयासरत है कि बरसाती मौसम में यात्रियो की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। दोनो धामों में किसी प्रकार की कोई जान मान की कोई घटना नही है सभी सुरक्षित और सुव्यवस्थित है ।
बाईट- सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री विधानसभा ।
बाईट- अर्पण यदूवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी।