बिग ब्रेकिंग
डोईवाला के एक परीक्षा केंद्र में नकल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
डोईवाला के दून घाटी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एडुकेशन संस्थान में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की परीक्षाओ के लिए इस संस्थान को केंद्र बनाया गया था । नकल माफिया द्वारा संस्थान के कमरों में नकल करने के लिए लगाई गई थी सर्वर मशीन ।
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर मौके से नकल करने और पेपर लीक करने के लिए मशीनों को पुलिस ने लिया कब्जे में
सीओ अभिनय चौधरी ने बताया कि कई नकल माफियाओं को मौके से पकड़ कर पूछताछ की जा रही है और दो मुख्य नकल सरगना फरार चल रहे है जिनकी तलाश की जा रही है
सीओ ने बताया कि कुछ नकल माफिया हरियाणा और कुछ राजस्थान के बताए जा रहे हैं और संस्थान से मशीनों को कब्जे में लेकर माफियाओं से पूछताछ की जा रही है
बाईट अभिनय चौधरी सी ओ