एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

बिग ब्रेकिंग NH 707A पर टिपरी के पास बस सँख्या UK08PA8883 अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलट गई।

बिग ब्रेकिंग

NH 707A पर टिपरी के पास बस सँख्या  UK08PA8883 अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलट गई।

 NH 707A टिपरी-नंदगांव मोटर मार्ग पर टिपरी से 1.5 किमी0 आगे स्थान- डबा खाले नामे तोके में 01 बस संख्या UK-08PA-8883 अनियंत्रित हो कर सड़क में पलटने से दुर्घनाग्रस्त। जिसमे 33 यात्री सवार थे। जिनमें 3 लोग गंभीर घायल हुवे (01 पुरुष, 01 महिला, 01 बच्चा), जिन्हें 108 के माध्यम से PHC नंदगांव ले जाया जा रहा है। 15-16 सामान्य घायल हैं।
 Sdrf कोटी कालोनी व एम्बुलेंस बौराड़ी, नंदगांव, चम्बा मौके पर
बस गुजरात के यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी से केदारनाथ जा रही थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button