टिहरी गढ़वाल

बैठक में उपस्थित नहीं हुए अधिकांश विभागों के सक्षम अधिकारी शिक्षा विभाग की ओर से काेई भी सक्षम अधिकारी न हाेने पर निंदा प्रस्ताव पारित।

बैठक में  उपस्थित नहीं हुए अधिकांश विभागों के सक्षम अधिकारी  शिक्षा विभाग की ओर से काेई भी सक्षम अधिकारी न हाेने पर निंदा प्रस्ताव पारित।

टिहरी गढ़वाल आज 13 फरवरी को प्रताप नगर विकासखंड की बीडीसी बैठक में अधिकांश विभागों के सक्षम अधिकारी रहे नदारत शिक्षा विभाग से कोई भी सक्षम अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर निंदा प्रस्ताव किया गया पारित।

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि विकास कार्याें मे किसी भी तरह की काेताही बर्दाश्त नही की जायेगी  ब्लाक प्रमुख  की अध्यक्षता मे आयाेजित क्षेञ पंचायत की बैठक मे लचर बनती जा शिक्षा व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियाें ने आक्राेश जताया । 

उन्हाेने अधिकारी कर्मचारियाें काे जनप्रतिनिधियाें द्वारा सदन मे उठाई गई समस्याओ का तय समय पर निस्तारण कर जनप्रतिनिधियाें काे अवगत कराने के भी निर्देश दिये ।

इस अवसर ब्लाक प्रमुख ने सदन मे माैजूद सभी जनप्रतिनिधियाें ,अधिकारियाें एंव कर्मचारियाें काे लाेकसभा चुनाव मे मतदान करने की भी शपथ दिलाई। बैठक मे शिक्षा विभाग पर चर्चा के दाैरान जनप्रतिनिधियाें ने कहा कि प्राथमिक विधालयाें मे मानकाे के अनुरूप शिक्षक न हाेने से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था लचर बनती जा रही है।  लाेविनि पर चर्चा के दाैरान प्रधान राहुल राणा ने मुंगराली से कंगसाली माेटर मार्ग का अवशेष निर्माण कार्य पूरा कराने एंव सडक डामरीकरण कराने ,प्रधान बीरेंद्र रांगड ने पिलानीधार -जाखणी माेटर मार्ग के निर्माण कार्याें से क्षतिग्रस्त परिसंपतियाें का निर्माण कार्य कराने एंव क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार ने धनागांव से मिश्रवाणगांव के लिए स्वीकृत सडक का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। प्रधान नत्थी सिह राणा ने पीएमजीएसवाई से सेरा माैहल्या माेटर मार्ग पर हाे रही सडक दुर्घटनाओं काे मध्यनजर रखते हुए पैराफीट लगवाने की मांग की, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने सीएचसी चाैंड मे स्वास्थ्य सुविधाएं चाक चाैबंद कराने की मांग की। विधुत विभाग से चर्चा के दाैरान प्रधान बीरेंद्र रांगड ने ग्राम पंचायत क्यारी मे झूलती विधुत लाईनाें की मराेम्मत कराने, प्रधान गाेविंद रावत ने मंजखेत एंव खलडगांव मे अलग विधुत ट्रांसफार्मर लगाने ,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बाेर्ड परीक्षाओं के दाैरान केंद्रीय विधालय साैडगांव मे विधुत व्यवस्था चाक चाैबंद रखने, प्रधान रणवीर चौहान ने शहीद विजेंद्र चौहान के नाम पर बनी मोटर मार्ग का डामरीकरण करवाने, प्रधान सूरज रमोला ने पीएचसी हलेत में सोलर लाइट लगवाने, प्रधान सतपाल रावत ने सड़क मार्ग का कार्य पूर्ण होने पर भी भुगतान न करने की बात रखी तो प्रधान बलूंदा दिनेश जोशी ने दो माह पूर्व डोबरा चांटी मोटना मोटर मार्ग पर हुई पेंटिंग के उखड़ने की बात राखी

बैठक मे परियाेजना निदेशक विवेक तिवारी, डीपीआरओ मुस्तपा खां ,EE प्रशांत भारद्वाज,EE अनूप कुमार ज्येष्ट प्रमुख कामना सेमवाल, कनिष्ट प्रमुख संगीता नेगी, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर ,हरि प्रसाद डिमरी , , धीरज नेगी, दिनेश नेगी, तहसीलदार चंद्रमाेहन पांडेय, डिप्टी सीएमओ एलडी सेमवाल ,खंडविकास अधिकारी साकिर हुसैन, वन रेंजर हर्षराम उनियाल, डा0 कुलभूषण त्यागी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुन्नबर हसन, JP शाह आदि माैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button