एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
ब्रेकिंग लमगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर चौण्ड के पास दो बाइक सवार सगे भाई बस टकरागये एक की मौत एक एक गम्भीर घायल। मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर का है जहां अभी अभी उत्तरकाशी जा रही बस से हॉस्पिटल से इलाज करवा कर बाइक से घर लौट रहे रघुवीर सिंह और प्रकाश सिंह दोनों सगे भाई बस से टकरा गये जिसमें रघुवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह उम्र 66 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रकाश सिंह पुत्र कल्याण सिंह 48 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया घायल का उपचार CHC चौण्ड में किया जा रहा है पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं बस को फिलहाल वहीं पर रोक दिया गया है आगे कार्रवाई जारी केशव रावत प्रतापनगर/ टिहरी
