ब्लॉक व तहसील मुख्यालय प्रतापनगर से सटे देवदार चीड़ बाँज के जंगलों में लगी भीषण आग सैकड़ो पेड़ आग के हवाले वन विभाग बेखबर

ब्लॉक व तहसील मुख्यालय प्रतापनगर से सटे देवदार चीड़ बाँज के जंगलों में लगी भीषण आग सैकड़ो पेड़ आग के हवाले वन विभाग बेखबर
जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर विकासखंड व तहसील मुख्यालय से सटे प्रतापनगर के जंगलों में पिछले 24 घंटे से भीषण वनागनी से ब्लॉक मुख्यालय वह तहसील मुख्यालय के चारों ओर भीषण आग से लोगों का जीना हुआ मुश्किल प्रतापनगर तहसील व ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग घण्टो बाधित वाहनों की आवाज जाही में हो रही है बड़ी परेशानी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग सोया है गहरी नींद
स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने का किया जा रहा है प्रयास लेकिन आग बनती जा रही है ओर विकराल अब केवल मेघ देवता पर ही भरोसा है कि यदि जिस तरह का मौसम बना हुआ है बारिश अगर होती है तो जंगल की आग बुज सकती है जिससे लोगों को राहत मिल सकती है नहीं तो आग ने ले लिया है विकराल रूप हजारों चीड़, बांज देवदार के पेड़ आग में स्वाहा होने का है खतरा।