ब्लॉक स्तरीय शरद एवं शीतकालीन क्रिडा प्रतियोगिता का हुआ समापन

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के प्रांगण में दो दिन से चली आ रही ब्लॉक स्तरीय शरद एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता आज दिनांक 30.9.2025 को संपन्न हुई

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल लम्बगांव के अध्यक्ष राजीव पवार ने की जिसमें ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया जिसमें की लंबी कूद उच्च प्राथमिक में प्रथम स्थान आयुष एसआरके लमगांव रहा और द्वितीय स्थान ईशान रावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झिवाली का रहा बैडमिंटन में प्रथम स्थान सक्षम पंतवानी gups खेत रहा और द्वितीय स्थान आदर्श जोशी जी यूपीएस पटुडी रहा कबड्डी जूनियर बालक एमडीएस प्रथम ग gups भरपूर द्वितीय रहा खो खो प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग एमडीएस प्रथम जी यू पी एस थोडकी रहा व बालिका कबड्डी में रौनिया संकुल प्रथम सीआरसी गरवाणगांव रहा क्रिकेट में पनियाला संकुल ने बाजी मारी वह प्रतियोगिताओं का समापन खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान द्वारा किया गया प्रतियोगिता में उपस्थित रहने वाले अतिथि युद्धवीर सिंह राणा, केशव रावत, हरिप्रसाद डिमरी,अमन राणा, सीआरसी रमेश गढाकोटी,राम सिंह बिष्ट,महेश राणा, प्रमोद कैंतुरा,राम सिंह रावत, ब्लॉक खेल समन्वयक मनोज खंडवाला शीशपाल सिंह बिष्ट अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रताप नगर बीरबल कुमारी गोविंद मिश्रवान सुनीता रावत कपिल देव पटोली बालवीर रागढ़ गंभीर रावत आदि लोग थे।