लमगांव महाविद्यालय का NSS शिविर सकुशल संपन

लमगांव महाविद्यालय का NSS शिविर सकुशल संपन
आज दिनांक 22.02.2025 को फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लंबगाव के सात दिवसीय दिन /रात्रि शिविर का आयोजन संपन्न हुआ l आयोजन का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन से एवं सरस्वती वंदना से हुआ, जिसमें स्वयं सेवी छात्राओं दिया, मानसी, शीतल, शिवानी ने अपनी प्रस्तुति दी l एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी अनुजा रावत ने कार्यक्रम के उद्देश्य,लक्ष्य, एजेंडा और 7 दिन की क्रियाकलापों की विस्तृत ब्यौरा दिया तथा अपने संबोधन में कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर इस वर्ष का यह शिविर आयोजित हुआ हम उस लक्ष्य में अपने श्रम साध्य प्रयासों से सफल रहे l स्वच्छता, सफाई, जन- जागरूकता, स्थानीय मुद्दे, सामूहिक सौंदर्य, पर्यावरण सुरक्षा इत्यादि विषयों को लेकर विभिन्न प्रबुद्ध जनों से संवाद हुआ, जिससे स्वयं सेवी लाभान्वित हुए l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत लंबगाव के अध्यक्ष श्री रोशन रागंड ने युवा मानस और उसकी प्रवृत्तियों का उल्लेख किया तथा अपने पूरे छात्र जीवन को उद्गृत करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया l उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं में बढ़ती कुप्रवृत्तियों से युवाओं को सचेत किया और कहा कि जो सद्दविचार और अनुभव स्वयंसेवी द्वारा प्राप्त किए गए हैं वह उनका सकारात्मक प्रसार समाज में करें l विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री लेखपाल राणा ने कहा कि जो संकल्प आज आप सब ने लिया है उसे जनहित में साकार करने का प्रयास करें l स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला चिकित्सक डॉ.शेफाली नेगी और डॉ. अनुष्का रावत ने भी स्वयं सेवियों को संबोधित किया l उन्होंने एक चिकित्सक के रूप में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के विषय में बताया, साथ ही छात्राओं को युवावस्था में होने वाले विभिन्न शारीरिक परिवर्तन एवं संबंधित दुष्परिणामों के लिए शिक्षित किया l कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के.पांडे ने स्वयं सेवायों को सामुदायिक चेतना और सामाजिक दायित्व के प्रति संवेदनशील होने का मंत्र दिया और कहा कि भारत की पुरातन संस्कृति ‘सर्वे भवंतु शुकिना’ के आदर्श से परिचित है शरीर का कोई भी अंग यदि अस्वस्थ है तो उसका प्रभाव संपूर्ण मानस पर पड़ता है इसलिए हमें समाज के सभी लोगों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए l हमें अपने कर्तव्य,धर्म का निर्वहन करना चाहिए l कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ , जिसका संचालन प्रियंका डिमरी के द्वारा किया गया l स्वयंसेवी के रूप में प्रथम पुरस्कार शीतल बी. एस.चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार पल्लवी कंडियाल बीएससी 4th सेमेस्टर, तृतीय पुरस्कार शिवानी को मिला l अपने उद्बोधन में प्रियंका डिमरी ने कहा कि व्यक्ति में यदि चेतना का विकास न हो तो उसकी सत्ता नष्ट हो जाती है इसलिए चैतन्य मन से सुनना चाहिए और ग्राही करना चाहिए l आप सभी के साथ सातदिवस का अनुभव ऐसा ही प्रतीत होता है कि आप सभी ने उसे पूरी चैतन्यता के साथ स्वीकार किया है l कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के सहसंयोजक बलबीर चौहान द्वारा किया गया l अंत में धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत समापन संपन्न हुआ