महाविद्यालय लमगांव में अध्यक्ष पद पर सचिन कलूडा तो उपाध्यक्ष पद पर दिया निर्विरोध निर्वाचित।

महाविद्यालय लम्बगांव में अध्यक्ष पद पर सचिन कलूडा,उपाध्यक्ष पद पर दीया निर्विरोध निर्वाचित।
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नोघर लम्बगांव में छात्र संघ निर्वाचन 2025 के क्रम में अध्यक्ष पद पर सचिन कलूड़ा, उपाध्यक्ष पद पर दिया, सचिव पद पर रजिता बर्थवाल, सह सचिव पद पर शालू, कोषाध्यक्ष पद पर किरन एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर शुलभ सिंह राणा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
आज दिनांक 27/09/ 2025 को नव निर्वाचित पदाधिकारी को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इसके अलावा महाविद्यालय की ओर से छ: कार्यकारिणी सदस्यों को भी मनोनीत किया जिसके अंतर्गत संस्कृति समिति की संयोजक प्रियंका डिमरी द्वारा सिमरन और पल्लवी को क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ मयंक द्वारा सचिन और रचना को तथा परीक्षा समिति के संयोजक डॉक्टर एस के पांडे द्वारा करिश्मा एवं दीपिका को कार्यकारिणी समिति हेतु मनोनीत किया इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भरत सिंह चुफाल ने नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से छात्र संघ निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु सहयोग प्रधान करने के लिए समस्त प्राध्यापकों कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया तथा छात्रसंघ निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने की घोषणा की इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।