मानव फर्ज निभाना हैं आग से वनों को बचाना है। द हँस फाउंडेशन ने निकाली जनजागरूकता रैली
मानव फर्ज निभाना हैं आग से वनों को बचाना है। द हँस फाउंडेशन ने निकाली जनजागरूकता रैली
केशव रावत
आज दिनांक 10/05/2024 को द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अन्तर्गत लम्बगांव रेंज वन प्रभाग टिहरी के अन्तर्गत वनों को वनाग्नि से बचाव व सुरक्षा के उद्देश्य से एक विशाल जन जागरुकता रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जन जागरूकता रैली रा०ई०का0 लम्बगांव से सुरु होकर थाना लम्बगांव से गुजरते हुए मुख्य बाजार से महेड देवता मंदिर से वापस रा0 ई०का० पहुंची।
“जंगल ऐसे जलते रहे तो हवा पानी को तरसेंगे ” “आग से वन को बचाना है मानव फर्ज निभाना” “वनाग्नि में जो दोषी होगा पाप का भागीदार होगा है” “वनों में ना लगाएं आग ये है सबसे बड़ा पाप आदि नारों का उदघोष प्रतिभागियों द्वारा किया गया।
” गोष्ठी में प्रभारी प्रधानाचार्य रा0ई0का0 धनराज सिंह,प्रधानाचार्य बालिका रा0 ई०का0 लम्बगांव यशोदा चौधरी, वन विभाग से रविन्द्र चमोली, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा,ब्लाक समन्वयक मुकेश कुमार, मोटवेटर महाबीर सिंह,बेताल सिंह,केदार सिंह वन विभाग से वन दरोगा रविंद्र चमोली, वन बीट अधिकारी मोहित कुमार सैनी, रघुवीर सिंह रावत, कविता गुसाई, अंजलि रावत, विकास सागर, वन बीट सहायक राजेश लाल, मुकेश कुमार, जगपाल सिंह, चालक महेश लाल ने वनाग्नि सुरक्षा जन जागरूकता रैली एवं गोष्ठी में प्रतिभागियों का सम्बोधन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
गोष्ठी में सभी आगंतुकों ने द हंस फाउंडेशन द्वारा कि गई जन जागरुकता रैली एवम गोष्ठी की सराहना की।