मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय वित्तीय समावेशन का शुभारम्भ
आज गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय वित्तीय समावेशन का शुभारम्भ किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत डिजिटल वित्त (Digital Finance) वित्तीय समावेशन के प्रमुख कार्यों को गति प्रदान करने हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल में जनपद स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय टीमों (ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, एरिया कॉर्डिनेटर एवं चिन्हित बैंक BC (Business Correspondent) Sakhi,
डी.जी.पे. सखी) के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बीसी सखी एवं समस्त एनआरएलएम स्टाफ को निर्देशित किया गया कि बीसी सखी सभी आय एवं व्यय का ब्यौरा ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी अपने पास रखें। साथ ही बैंक सखी एवं बीसी सखियों को बैंक में जो भी समस्या आ रही है वह अपने समस्या से जनपद टीम को अवगत कराए तथा जनपद टीम यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण करवाएं।