मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम पंचायत रैका के हैमलेट विलेज भिजाभागी किमखेत के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव बहिष्कार नहीं पड़ा एक भी वोट ।
मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम पंचायत रैका के हैमलेट विलेज भिजाभागी किमखेत के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव बहिष्कार नहीं पड़ा एक भी वोट ।
रिपोर्टर केशव रावत टिहरी
एंकर ग्राम पंचायत रैका के हैमलेट विलेज बिजाभागी किमखेत के ग्रामीणों ने 2024 के आम चुनाव में नही मतदान न करने का लिया निर्णय
ग्रामीणों ने एक आम बैठक की गई जिसमें सभी लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अभी तक गांव के लोग सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं सड़क पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य जैसे कहीं सुविधाओं से वंचित हैं इसलिए ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया की 2024 के आम चुनाव में मतदान नहीं करेंगे क्योंकि यह गांव मूल गांव रैका पट्टी उपली रमोली विकास खण्ड प्रतापनगर से 10 किलोमीटर दूरी पर है यहां पर कोई सुविधा न होने के कारण यहां के लोगों का जीवन काफी संघर्ष भरा है कठिनाइयों में जीवन जी रहे है ।
आज तक शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कोई सुध नहीं ली गई है जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है सभी ग्रामीणों ने मतदान ना करने का फैसला लिया ।