एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से होती है गौरव की अनुभूति- विक्रम नेगी

मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से होती है गौरव की अनुभूति- विक्रम नेगी

प्रतापनगर के पट्टी भदुरा, उपली रमोली, रौंणद रमोली, के प्रत्येक विद्यालय मेधावी प्रतिभाशाली छात्र हाई स्कूल एवं इंटर के तीन तीन टॉपर छात्रों  एवं खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व नत्था सिंह कश्यप राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में आयोजित ” प्रतिभा सम्मान समारोह ” में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि छात्र राष्ट्र का भविष्य है उन्हें तराशने की  आवश्यकता है आने वाले समय में राष्ट्र के नव निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे जिससे राष्ट्र सशक्त एवं आत्म निर्भर बनेगा । उन्होंने कहा कि पहाड़ के बच्चे प्रतिभावान है जो सीमित संसाधनों विकट परिस्थितियों में जीवन यापन कर कठिनता से पढ़ाई करके मुकाम हासिल कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि गर्व की बात है आज प्रदेश के बेटे बेटियां समाज के हर वर्ग से निकल कर देश के हर विभाग सेना पुलिस खेल में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर कहा करते थे शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पीयेगा दहाड़ेगा । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से उत्साह बढ़ता है और अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी टेचन कुमार विद्यालय के प्रधानाचार्य लंबगांव विजपाल रावत केदार सिंह बिष्ट धनराज मनीष राणा जगबीर महर पी टी ए संघ के अध्यक्ष सोहन सिंह रांगड़ ने विधायक विक्रम सिंह नेगी का अभिनंदन किया । कार्यक्रम में ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र नौटियालब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ चंद रमोला सबल सिंह राणा सौरभ रावत मनीषा बिष्ट सभासद तरेपन सिंह शूरबीर भंडारी त्रिलोक बिष्ट जसबीर कंडियाल मोहन सिंह मदन सिंह सजवान परवीन पंवार नत्थी सिंह  रावत नत्थी लाल रेवत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button