राज्य आन्दोलनकारी देवी सिंह पँवार ने देव भूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की ठानी गाँव गाँव जाकर लोगो को कर रहे है जागरूक।
इससे पहले राज्य आन्दोलनकारी देवी सिंह पवार ने इसी प्रकार ग्राम पंचायत कंडियाल गाँव में बैठक कर शराबबंदी की शुरुआत
राज्य आन्दोलनकारी देवी सिंह पँवार ने देव भूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की ठानी गाँव गाँव जाकर लोगो को कर रहे है जागरूक
आज 20 अक्टूबर 2024 को राज्यआन्दोलनकारी देवी सिंह पंवार ने ग्राम पंचायत पंडरगांव पंचायत भवन के प्रांगण में देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करवाने के उद्देश्य से नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत के सभी मेरी मातृशक्ति बहू बेटी भाई बंदों ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है की आज के बाद किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब नहीं परोसी जाएगी और नहीं पी जाएगी यह बैठक सुंदरा देवी पवार की अध्यक्षता में और संचालन धनपाल सिंह पवार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें नशा मुक्ति विचार गोष्ठी आयोजन हुआ है
इस कार्यक्रम में जयचंद सिंह पवार भगवान सिंह पंवार जीत सिंह पवार अध्यापक सतपाल सिंह रावत प्रमोद सिह पंवार राधा सिंह पवार रमा पवार उषा पवार पूर्व प्रधान शांता देवी चंदना देवी नंदा देवी हेमलता देवी उजाला देवी रुकमा देवी नारायणी देवी लूंगा देवी जमुना देवी राजकुमारी शकुंतला देवी जमुना देवी जगदंबा देवी पुष्पा देवी गोदांबरी देवी नंदा देवी सीमा कांडियाल राधा देवी तरुणा देवी विजय देवी चंदा देवी बिजला देवी आदि लोगो की उपस्थिति में हुआ है और ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति समिति का भी गठन भी किया गया है जिसमें नारायणी देवी को अध्यक्ष बनाया गया आज करवा चौथ का दिन इस गांव के लिए वरदान साबित हुआ है समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि जो लोग समिति की बात को नहीं मानेगा उसके घर में कीर्तन मंडली भी नहीं जाएगी और गांव का कोई भी नागरिक उसके सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होगा यह महत्वपूर्ण निर्णय ग्राम वासियों ने बैठक में लिया।
इससे पहले राज्य आन्दोलनकारी देवी सिंह पवार ने इसी प्रकार ग्राम पंचायत कंडियाल गाँव में बैठक कर शराबबंदी की शुरुआत की जिसे अब लगातार प्रत्येक गांव में जाकर इसी तरह से ग्राम पंचायत में आम बैठक कर लोगों को पूरे क्षेत्र में शराब बंदी को लेकर जागरूक करेंगे व सभी लोगो से शादी में जो निमंत्रण कार्ड छपते हैं उस पर बाकायदा नशा मुक्त मेहंदी व नशा मुक्ति शादी का स्लोगन भी लिखवाने का आग्रह करेंगे।