टिहरी गढ़वाल

राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को बोराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को बोराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उत्तराखण्ड बेसबॉल एसोशिएसन के तत्वधान में आयोजित प्रतियोगिता में 7 जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें टिहरी, देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी शामिल हैं।

टिहरी बेसबॉल एसोशिएसन एवं समाज कल्याण विभाग टिहरी के सहयोग से “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत आयोजित राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में जिलाधिकारी ने आयोजकों एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अन्य जनपदों के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ग्राम स्तर तक की प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक नया प्लेटफार्म दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर, शरीर क्षमता, टीम भावना और कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मिलती है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें खेलों की ओर उन्मुख करना होगा। उनकी प्रतिभा को उभारने के साथ ही प्रोत्साहन देना होगा। कहा की नया गेम के बावजूद खिलाड़ियों में बेसबॉल के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।

जिलाधिकारी ने प्रथम दिवस प्रथम मैच टिहरी और देहरादून के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए दोनों टीम के कैप्टन के समक्ष टॉस करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा की बोराडी स्टेडियम में शौचालय सुविधा एवं बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क में बाउंड्री हेतु जिला योजना से कार्य प्रारंभ किया गया है। क्लॉक टावर और स्टेडियम के समीप लाइब्रेरी में कार्य किया जा रहा है, जो मार्च, 2025 तक हो जाएगा। इसके साथ ही ड्रेनेज हेतु इस्टीमेट बनाकर डीपीआर सेंक्शन हेतु भेजा गया है, स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

इस दौरान जिला संयोजक (खेल प्रकोष्ठ भाजपा) सोहन चौहान, सचिव टिहरी बेसबॉल एसोशिएसन यजवेंद्र चौहान सिंह, संरक्षक चक्रधर बद्री सहित मस्तर सिंह नेगी, भारत राम बडोनी आदि अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button