BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार
राष्ट्रीय एकता पर्व में प्रतापनगर की संस्कृति करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
उत्तराखंड की लोक संस्कृति की राष्ट्रीय फलक पर प्रस्तुति देगी प्रतापनगर की बेटी संस्कृति
प्रतापनगर / टिहरी गौरव
राष्ट्रीय एकता पर्व में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी प्रतापनगर की संस्कृति
कोलकाता में आज से 2 नवंबर 2023 तक होने वाले राष्ट्रीय एकता पर्व में प्रतापनगर की संस्कृति नेगी उत्तराखंड के लोक संस्कृति को गढ़वाली और कुमाऊनी गीतों के लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करेगी संस्कृति नेगी का चयन उत्तराखंड से लोक नृत्य के लिए प्रदेश स्तर से हुआ है संस्कृति नेगी कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय एकता पर्व में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी ।
संस्कृति नेगी मूल रूप से ग्राम पंचायत बुड़कोट पट्टी उपली रामोली विकासखंड प्रतापनगर जिला टिहरी गढ़वाल की मूल निवासी हैं संस्कृति के पिता डॉ0 भान सिंह नेगी व मां डॉ0 सुनैना रावत नेगी के साथ ही संपूर्ण प्रतापनगर अपने आप को आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि उनकी बेटी संस्कृति नेगी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है।