राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चयनित बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चयनित बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न ।
शनिवार को जिला विकास सभागार नई टिहरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चयनित बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण 09 जनवरी से प्रारंभ हुआ, जिसमें विकासखंड चंबा, नरेंद्रनगर एवं देवप्रयाग की चयनित बैंक सखियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। नेशनल रिसोर्स पर्सन जितेंद्र यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक सखियों को राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के उद्देश्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बैंक सखियों को सीसीएल का उपयोग कर आजीविका संवर्धन के लिए काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समूह और प्रति व्यक्ति की आय बढ़ाने के लिए लखपति दीदी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंक सखियों की मुख्य भूमिका बैंकों से स्वयं सहायता समूह सदस्यों को ऋण उपलब्ध कराकर आजीविका के नए अवसर प्रदान करना है।
नेशनल रिसोर्स पर्सन जी. बी. भुवन ने वित्तीय साक्षरता वित्तीय समावेशन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत, नगद साख सीमा टर्म लोन आदि योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर पीड़ी डीआरडीए पी.एस.चौहान, ग्रामीण वित्त समन्वयक, जिला विशेषज्ञ केशव प्रताप एवं विभिन्न विकासखंड से 36 बैंक सखियां उपस्थित रहे।