राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान में ओवरस्पीड व अन्य अनियमितताओं पर 63 चालान जारी

राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान में ओवरस्पीड व अन्य अनियमितताओं पर 63 चालान जारी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में 3 सितंबर, बुधवार परिवहन विभाग टिहरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (चम्बा-ऋषिकेश मार्ग) पर चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के दौरान बिना कर, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र, बिना परमिट, बिना फिटनेस, यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग तथा माल वाहनों में ओवरलोडिंग आदि अनियमितताओं पर प्रभावी कार्यवाही की गई। अभियान के अंतर्गत कुल 63 चालान किए गए, जिनमें से 30 चालान ओवरस्पीड के अभियोग में सम्मिलित हैं।
परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान जनहित एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आगे भी लगातार संचालित किया जाएगा। इस दौरान एआरटीओ सत्येन्द्र राज, अनंतराम रावत परिवहन सहायक निरीक्षक, अर्जुन सिंह, रोहन, मोनिका एवं विपिन प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।