लमगांव में खुली नेस्ले की एजेंसी अब ऋषिकेश के भाव लमगांव में मिलेगा सारा सामान ।
लमगांव में खुली नेस्ले की एजेंसी अब ऋषिकेश के भाव लमगांव में मिलेगा सारा सामान ।
केशव रावत
आज अक्षय तृतीया के शुभअवसर पर लम्बगांव बाजार में देवी सिंह पवार एंड सन्स ने नेस्ले की एजेंसी का विधिवत उद्घाटन किया उद्घाटन व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धवीर राणा के कर कमल से संपन्न हुआ जिसमें तमाम व्यापारियों ने शिरकत की साथ ही व्यापारियों ने आपस में चर्चा भी की और इस तरह से आज लमगांव में नेस्ले की एजेंसी खुलने के साथ-साथ तमाम और भी कई कंपनियों की एजेंसियां उपलब्ध है सभी व्यापारियों ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को स्थानीय बाजार लम्बगांव में सभी प्रकार की कंपनियों का उच्च क्वालिटी का सामान ऋषिकेश के दामों पर उपलब्ध है कहीं ना कहीं कुछ लोगों को यह भर्म है कि लम्बगांव में समान महंगा मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है सामान की क्वालिटी के हिसाब से सामान का दाम होता है यदि आपको हल्का क्वालिटी का सामान चाहिए तो वह भी उपलब्ध हो सकता है लेकिन लम्बगांव बाजार के व्यापारियों के पास अच्छी क्वालिटी का सामान उपलब्ध रहता है इसलिए थोड़ा दाम भी अधिक हो सकते हैं लेकिन यह भर्म गलत है कि लमगांव में समान महंगा मिलता है लमगांव में सारा सामान सभी कंपनियों का सामान आप चाहे तो ऋषिकेश और लमगांव में समान व रेट की तुलना कर सकते हैं क्वालिटी में भी और रेट में भी फिर आपको विश्वास होगा कि वास्तव में लमगांव में भी ऋषिकेश के ही दामों पर सामान उपलब्ध है आप लोग अनावश्यक परेशान ना हो और अपने बाजार से ही अपनी खरीदारी करें और यदि किसी कारण किसी ग्राहक को गलत समान चला गया तो वह सामान भी वापस कर दिया जाएगा लेकिन यदि आप लोग ऋषिकेश देहरादून से कोई सामान खरीदते हैं तो वह आपको बहुत महंगा भी पड़ेगा और उसे आप वापस भी करना चाहोगे तो कर नहीं पाओगे एक तो आने जाने का समस्या रहती है और फिर वहां के लोग आपको नहीं जानते हैं तो आपको कई प्रकार की समस्याएं होंगी यहां पर आपको उचित दामों पर अच्छी क्वालिटी का सामान मिलेगा और यदि कभी किसी कारण कोई सामान गलत मिल गया हो तो आप निःसंदेह उसे वापस कर सकते हैं उसकी शिकायत दुकानदार से कर सकते हैं आपका सामान वापस कर दिया जाएगा आपको उसके बदले और सामान भी दिया जा सकता है । आप सभी क्षेत्र वासियों से सभी व्यापारियों का अनुरोध है कि आप लोग अनावश्यक भ्रम में ना रहे और अपने बाजार से ही अपना सारा सामान निःसंदेह होकर खरीदें।