ग्रामीणों का सहयोग मिला तो 7,8 महीने में बाईपास मार्ग का प्रथम चरण का कार्य हो जाएगा पूरा योगेश कुमार।
ग्रामीणों का सहयोग मिला तो 7,8 महीने में बाईपास मार्ग का प्रथम चरण का कार्य हो जाएगा पूरा योगेश कुमार।

साथियों आपको बताते चलें कि 6 दिसंबर को प्रतापनगर का बहु प्रतीक्षित बायपास मार्ग का प्रथम चरण कटिंग का कार्य शुरू हो गया था लेकिन ग्रामीणों के विवाद के कारण एक दिन बाद ही सड़क का कटिंग का कार्य रोकना पड़ा आज PWD एक्शन योगेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ स्यालगी गांव स्पोर्ट पर आए जहां से मार्ग का कटिंग का कार्य शुरू हुआ था ग्रामीणों के साथ काफी लंबे समय तक वार्तालाप हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं हैं ग्रामीणों की वह सुलझा ली जाएगी इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ स्यालगी से पिपलोगी तक मार्ग का निरीक्षण किया और मार्ग के दूसरे सिरे पिपलोगी से कटिंग करने के लिए कहा और शायद पिपलोगी से कल कटिंग का कार्य शुरू हो जाएगा वहीं पिपलोगी गांव के ग्रामीणों ने कहा कि 3 साल से ग्रामीणों की खेती बंजारा है उन्हें 3 साल की फसलाना विभाग दे और जल्द सिंचाई नहर को बनाने का भी कम करें साथ ही PWD एक्शन योगेश कुमार ने कहा कि यदि ग्रामीणों का सहयोग रहा तो 7, 8 महीने में बायपास मार्ग का प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा और यदि पीडी एक्शन योगेश कुमार के अनुसार यह मार्ग एक या दो साल में बनकर तैयार होता है तो लमगांव बाजार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र बड़ी समस्या से निजात मिल पाएगी।



