टिहरी गढ़वाल

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव हुआ संपन्न ।

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने केवल चार विद्यालययो के प्रतिभाग पर जताई नाराजगी।

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव हुआ संपन्न ।

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने केवल चार विद्यालययो के प्रतिभाग पर जताई नाराजगी।

आज 27 अक्टूबर को एमडीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी के द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार वरिष्ठ व्यापारी रमेश सिंह रावत व्यापार मंडल  अध्यक्ष युद्धवीर राणा पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार केशव रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिप्रसाद डिमरी,रोशन रागड़,पत्रकार केदार बिष्ट एमडीएस स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप नेगी युवा कल्याण प्रभारी अधिकारी ममता भट्ट,बिजेंद्र डिमरी  आदि तमाम लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया युवा महोत्सव में लोकगीत,लोक नृत्य,एकल गीत, एकांकी नाटक में छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया

लोकगीत में एमडीएस पब्लिक स्कूल प्रथम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लमगांव द्वितीय इंटर कॉलेज कोटाल गांव तृतीया राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापनगर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

तो लोक नृत्य में एमडीएस पब्लिक स्कूल प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापनगर द्वितीय इंटर कॉलेज कोटालगांव तृतीय स्थान प्राप्त किया

एकल गीत में एमडीएस पब्लिक स्कूल प्रथम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लंबगांव द्वितीय एमडीएस स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

तो एकांकी नाटक में इंटर कॉलेज कोटालगांव प्रथम एमडीएस पब्लिक स्कूल द्वितीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लमगांव तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में धनराज सिंह कोहली प्रवक्ता हिंदी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव भागमल लाल रोटा सहायक अध्यापक हिंदी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगांव गीता खुगसाल सहायक अध्यापिका कला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लमगांव सामिल थे।

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित किया और कार्यक्रम के आयोजक युवा कल्याण के प्रभारी अधिकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि केवल चार विद्यालयों ने ही प्रतिभा किया है जबकि यह विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम था उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी यह कार्यक्रम आयोजित हो उसमें अधिक से अधिक विद्यालयों व ग्राम पंचायत का प्रतिभाग होना निश्चित करें साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में होना चाहिए था और वृहद रूप में होना चाहिए था और यदि कार्यक्रम को आयोजित करने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो  प्रभारी अधिकारी अवगत कराये तो समस्या का समाधान किया जा सकता है ।

बतौर विशिष्ठ अथिति देवी सिंह पवार ने कहा कि वह इस समय शराबबंदी को लेकर पूरे क्षेत्र में सक्रिय हैं  उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से शराब बंदी को लेकर सहयोग की अपेक्षा की ।

युवा कल्याण के प्रभारी अधिकारी ममता भट्ट से कार्यक्रम में केवल चार विद्यालयों के प्रतिभाग करने पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि हमने सभी विद्यालयों को पत्र भेज दिया था किन्हीं  कारण सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं हो पाई है साथ ही उन्होंने विद्यालय से छात्राओं आने जाने के खर्च पर भी असमर्थता जताई।

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में केवल चार विद्यालयों ने 1-एमडीएस पब्लिक स्कूल लमगांव 2-राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापनगर 3- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लमगांव 4- इंटर कॉलेज कोटालगांव के छात्र-छात्राओं ने ही प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button