एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालप्रशासन

विकास खंड जाखणीधार की प्रथम बीडीसी बैठक हुई संपन्न

सू.वि./टिहरी/दिनांक 19 दिसम्बर 2025

विकास खंड जाखणीधार की प्रथम बीडीसी बैठक हुई संपन्न

विकास खण्ड जाखणीधार की प्रथम बीडीसी की बैठक आज विकासखण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश नौटियाल की अध्यक्षता तथा विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

इस अवसर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सदन के उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं से सदन को अवगत कराया जिसपर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें तथा क्षेत्र का समय-समय पर दौरा करें ताकि आम जनमानस को हो रही दिक्कतों का समाधान किया जा सके।

ग्राम प्रधान भटकण्डा मधुबाला द्वारा टिपरी – चाह गडोलिया – काण्डीखाल मोटर मार्ग की जीर्ण शीर्ण दशा एवं विधुत की झूलती तारों को बदलने का मुद्दा सदन के सम्मुख रखा, ग्राम प्रधान मोल्ठा द्वारा देवताधार – मोल्ठा मोटर मार्ग का क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर पानी बहने, सड़क किनारे मलवा होने तथा डामरीकरण की आवश्यकता सम्बन्धी से सदन को अवगत कराया, जिसपर लोनिवि द्वारा जल्द ही पैचवर्क का कार्य किये जाने की बात कही गई।

पिपोला प्रधान द्वारा पिपोला की रोड धसने, कई स्थानो पर पुश्ता टूटने, नारदाना खुलवाने सम्बन्धी मुद्दे सदन में रखा जिसपर जिलाधिकारी लोनिवि को जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पिपोला रगड़ा गोपाल सिंह द्वारा कोरी नामी तोक की सड़क लोनिवि के हवाले कराने, क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का पैतृक घाट, जो कोटेश्वर झील में डूब गया, घाट तथा सड़क निर्माण कराने, मोकरी डम्पिंग जोन का मलबा जो सड़क पर आने तथा नदी में गिरने तथा बदबू आने तथा कुम्माहर धार क्षेत्र में पेयजल सम्बन्धी जैसी समस्याओं से सदन को अवगत कराया।

ग्राम पंचायत मरोड़ा में विधुत विभाग की झूलती तारों, चार पोल बदले जाने, ग्राम कण्डियाल गांव में पोल बदलने, ग्राम चाह गडोलिया में विधुत लाईनों की जीर्ण – शीर्ण दशा, ग्राम कस्तल में ट्रांसफर्मर की समस्यासो जैसे बिन्दु सदन में उठाये गये ।

बीडीसी बैठक में ज्येष्ट उप–प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट,  कनिष्ठ उप–प्रमुख कीर्ति सिंह पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी रोशन लाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button