एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालराजनीति

विकास खण्ड प्रतापनगर में 25 प्रधान व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध

जबकि101 ग्राम पंचायतों में से 76 ग्राम पंचायत में प्रधानों के लिए और 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 39 पर व पाँच जिला पंचायतो में घमासान जारी है।

विकास खण्ड प्रतापनगर में 25 प्रधान व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध

विकासखंड प्रतापनगर में वर्तमान में गतिमान पंचायत चुनाव 2025 में क्षेत्र के लोगों ने एकता का परिचय देते हुए 101  ग्राम पंचायत में से 25 ग्रामपंचायत ने 25 ग्राम प्रधानों को निर्विरोध बनाया व 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से मात्र एक क्षेत्र पंचायत सदस्य शुक्री, पनसूत से निर्विरोध बना करके भेजा।

निर्विरोध प्रधानों में सबसे ज्यादा भटूरा पट्टी से  ग्राम पंचायत आबकी,खिटा, लिखवारगांव, तिनवालगांव, कोटलगांव, सौड, रौनिया, सुजडगांव,चामासौड सबसे ज्यादा 9 ग्राम पंचायतें ने निर्विरोध ग्राम प्रधान बनाकर भेजे

दूसरे नंबर उपली रमोली से अभी-अभी नई बनी ग्राम पंचायत उपला कंडियालगांव, पंढरगांव, बैलडोगी, हेरवालगांव, गरवानगांव, ओनलगांव, सिलोडा, खुर्मूला,

तीसरे नंबर पर ओणपट्टी से प्रतापनगर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में से ग्राम पंचायत माजफ,पनसूत, शुक्री।

चौथे नंबर पर रैका पट्टी से ग्राम पंचायत झिवाली, जानगी, सेम घण्ड़यलगी।

पांचवें नंबर पर रौनद रमोली से ग्राम पंचायत पिपलोगी, पुजारगांव।

इन 25 ग्राम पंचायत ने एकता और प्यार प्रेम का परिचय देते हुए प्रतापनगर विकासखंड को 25 ग्राम प्रधान निर्विरोध भेजे हैं जबकि101 ग्राम पंचायतों में से 76 ग्राम पंचायत में प्रधानों के लिए और 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 39 व पाँच जिला पंचायतो में घमासान जारी है।

मैं केशव रावत संपादक ग्राउंड जीरो उत्तराखंड इन सभी 25 ग्राम पंचायतो व प्रधानों व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपने

इ मीडिया न्यूज़ चैनल व अपने प्रिंट मीडिया दैनिक जागरण की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और सभी 76  ग्राम पंचायत में और 39 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में व पांच जिला पंचायत क्षेत्र में जो सभी प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं उन सब को भी मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button