UKD के प्रतापनगर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष बने रामदेव कलूड़ा

UKD के प्रतापनगर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष बने रामदेव कलूड़ा ।
उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई प्रतापनगर के जिला सम्मेलन में ग्राम भरपूर निवासी रामदेव कलूडा को सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया आज लमगांव में आयोजित जिला सम्मेलन में सर्वप्रथम उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक एवं राज्य आंदोलनकारी दिवंगत सबल सिंह चौहान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई दल के कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष पंकज व्यास ने सबल सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें यूकेडी का समर्पित कार्यकर्ता और राज्य हित के लिए सदैव अग्रसर रहने वाला महापुरुष बताया यूकेडी टिहरी से जिला अध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने दिवंगत सबल सिंह चौहान के निधन को अपूरणीय छाती बताया आज की बैठक में श्रद्धांजलि सभा के पश्चात प्रतापनगर क्षेत्र के हाल ही में निर्वाचित वन सरपंचों का यूकेडी द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष सौदान कुड़ियल की अध्यक्षता में की गई जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भीम दत्त सेमवाल कीर्ति सिंह कलूड़ा त्रिलोक सिंह हुकम सिंह चौहान को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हिकमत सिंह राणा को किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनित किया गया गंभीर सिंह राणा को उपली रमोली देवेंद्र पोखरियाल को पट्टी भदूरा शीशपाल सिंह रावत को पट्टी ओन का तथा सतवीर सिंह पवार को रोणद् रमोली पट्टी का यूथ अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर यूकेडी टिहरी के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह राणा मोहन सिंह कलूड़ा धर्मेंद्र मेहर राकेश असवाल बलबीर सिंह भारत चंद्र मॉल प्रमोद मेहर कृष्ण भट्ट राजपाल सिंह रावत नगर अध्यक्ष लमगांव मुकेश सिंह रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे