टिहरी गढ़वाल

विश्व विख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल का अपने गृह क्षेत्र लम्बगांव आगमन पर स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत।

विश्व विख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल का अपने गृह क्षेत्र लम्बगांव आगमन पर स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत।

विश्व विख्यात और विश्व के सुमार डॉक्टर में से एक न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश कुडियाल CMI देहरादून के ओनर आज अपने पैतृक गांव जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर विकासखंड के ग्रामपंचायत सुकरी आगमन पर प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लम्बगांव बाजार में व्यापार मंडल लमगांव व क्षेत्र के तमाम लोगों मैं डॉक्टर महेश कुड़ियाल के लंबगांव आने की खबर सुनते ही लमगांव बाजार के प्रतापनगर तिराहे में बड़ी संख्या में उनके आने का इंतजार किया और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया जिसको देखते हुए डॉक्टर कुड़ियाल भावुक हो गए और उन्होंने लोगों से कहा कि मैं बार-बार आपके लोगों के बीच में आना चाहता हूं लेकिन कुछ मजबूरियां है जिस कारण मैं अपने गृह क्षेत्र कभी-कभार ही आ पाता हूं ।

डॉक्टर कुड़ियाल कल 22 फरवरी कस्तूरबा गांधी दिवस पर प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जन भूषण सम्मान से सम्मानित होंगे जिसके चलते वे आज एक दिन पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे

डॉ0 कुड़ियाल के स्वागत में व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धवीर राणा, पूर्व अध्यक्ष केशव रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाला, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल, द्वारिका प्रसाद भट्ट, रमेश कुडियाल, पवन राना,राजीव पँवार, माहीशरण रतूड़ी, गिरीश पँवार, कपिल जोशी,रोशन रागढ़, कमल नयन कुड़ियल, केदार बिष्ट,मनीष महर,अनूप रावत, राकेश थलवाल, आनंद रावत, खुशी लाल, विजय रावत, जयेंद्र रागढ़आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button