शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर फोकस, टिहरी झील महोत्सव को लेकर मंथन
टिहरी में पर्यटन विस्तार की नई पहल, झील महोत्सव को लेकर प्रशासन सक्रिय

सू.वि./टिहरी/दिनांक 18 दिसम्बर 2025
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर फोकस, टिहरी झील महोत्सव को लेकर मंथन
टिहरी झील महोत्सव: ट्रेकिंग, संस्कृति और स्टोरी टेलिंग बनेगी आकर्षण का केंद्र

टिहरी में पर्यटन विस्तार की नई पहल, झील महोत्सव को लेकर प्रशासन सक्रिय
राजवंश की विरासत और आधुनिक पर्यटन का संगम बनेगा टिहरी झील महोत्सव
आज वीरवार को जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में टिहरी झील महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी टिहरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए ट्रेकिंग गतिविधियों की विशेष मांग सामने आ रही है। इसके दृष्टिगत खैट पर्वत, किंग्स ट्रेल्स एवं प्रतापनगर क्षेत्र में ट्रेकिंग के साथ-साथ लाइट एंड साउंड शो, महल के राजवंश की स्टोरी टेलिंग, स्टार नाइट, पवालीकान्ता तथा फूड फेस्टिवल जैसे आकर्षक कार्यक्रमों को महोत्सव में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने अपने क्षेत्र प्रतापनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, पिपलडाली से खैट पर्वत तक ट्रेकिंग रूट, महल के समीप टेंट सुविधा, पैराग्लाइडिंग को नियमित करने तथा मदन नेगी से खैट गांव तक झील किनारे बने मार्ग को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी एक ऐसा राज्य रहा है जो कभी गुलाम नहीं रहा, ऐसे में टिहरी के राजशाही के समय की विरासत की ऐतिहासिक स्टोरी टेलिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी गढ़वाल के सामाजिक, आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक महत्व को देखते हुए यहां “ऑक्सीजन टूर” की अवधारणा विकसित की जा सकती है, जो पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ईशिता सजवान, नगर पालिका परिषद बौराड़ी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी प्रतापनगर स्नेहिल, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, डीएफओ नरेंद्रनगर दिगंत, एसीएफ मसूरी दिनेश नौडियाल, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


