सड़क से 30 मीटर नीचे गिरी कार 4 लोग घायल
सड़क से 30 मीटर नीचे गिरी कार 4 लोग घायल
आज दिनांक 28/04/2024 को समय 1352 बजे जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि हेरवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई है जिस पर कुछ लोग सवार है इस सूचना पर थाना अध्यक्ष लम्ब गांव मय फोर्स मौके पर पहुंचे कार सड़क से लगभग 25- 30 मीटर नीचे गिरी थी कार में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चौण्ड लम्बगांव भेजा गया
प्राथमिक उपचार के बाद जगदीश पुत्र घिन्नू लाल अस्पताल से छुट्टी दी गई शेष तीनों व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर किया गया कार में सवार घायलों का विवरण निम्नवत है-
1-कृष्ण पुत्री विजय लाल उम्र 18 वर्ष
2-जगदीश पुत्र घिन्नूलाल उम्र 42 वर्ष
3-सुमन पुत्र गेंदु लाल उम्र 35 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम सिलारी पट्टी रौणद रामोली थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढ़वाल
4-शूरवीर पुत्र गोपाल उम्र 38 वर्ष निवासी कोरदीपट्टी रौणद रामोली थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढ़वाल(वाहन चालक)