सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भविष्य में गुणात्मक उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा राजकीय महाविद्यालय लंबगांव ।
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में (NAAC) नैक की दो दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न ।
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में (NAAC) नैक की दो दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न ।
सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भविष्य में गुणात्मक उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा राजकीय महाविद्यालय लंबगांव ।
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC, नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने आज फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय कार्यशाला में भ्रमण करके महाविद्यालय के अलग अलग विभागों के बारे में जानकारी ली,साथ ही पुरातन छात्रों से भी मुलाकात की, नैक की टीम का दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।
नैक की टीम में कर्नाटक से डॉक्टर रामचंद्र स्वामी नारायण स्वामी , बड़ौदरा गुजरात से हितेश डी राविया ,महाराष्ट्र से वैदेही महाविद्यालय के भ्रमण पर थे।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा,डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा, डॉ सत्येंद्र कुमार पांडेय, डॉ भरत सिंह चुफाल, डॉ प्रियंका डिमरी, डॉ मयंक, डॉ धनेश उनियाल, डॉ अमिता विहान, डॉ विजय सिंह राणा, डॉ तरुण मोहन, डॉ अनुजा रावत, डॉ शुभम उनियाल, डॉ मयनी चौधरी, डॉ रविंद्र शाह, डॉ अजीत राणा, डॉ बलबीर चौहान, डॉ भरत सिंह, डॉ अब्दुल वहान, डॉ मनवीर कंडारी, डॉ अनुकृति बडोला , प्रदीप रावत,बिष्ट,श्री लोकेश सिंह आदि कार्मिक सहित पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी, सोहन सिंह रांगड,चंद्रशेखर पैन्यूली, सौरभ रावत, सुरेश प्रसाद पैन्यूली, राहुल गैरोला,प्रवेश सिंह, अंकित रावत, आशीष रावत, धनवीर रमोला,सौरव पंवार ,छात्र संघ अध्यक्ष शीतल रावत, बीडीसी सदस्य नीलम रावत,सिमरन आदि मौजूद रहे।इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।