फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल समापन
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक 25/04/2025 को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के द्वितीय एवं अंतिम दिवस में भाला फेंक, 100 मीटर दौड़, खो-खो, शतरंज (Chess) एवं टेबल टेनिस जैसे खेलों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस वर्ष वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024–25 में छात्रा वर्ग की चैंपियन बनीं रचना (BA द्वितीय सेमेस्टर) और छात्र वर्ग के चैंपियन रहे अरमान बिष्ट (BSc द्वितीय सेमेस्टर)। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया और अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा —
“खेल केवल शारीरिक बल नहीं, बल्कि आत्मबल और अनुशासन का भी प्रतीक हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।”
अंत मे क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मयंक समाहरोह सफल बनाने हेतु समस्त छात्र छात्राओं, क्रीडा समिति, प्राध्यापकों एवं शिक्षनेतर कर्मचारी धन्यवाद् ज्ञापित किया एवं सबके योगदान की सराहना की।
समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति और सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल व स्मरणीय बना । इस अवसर पर डॉ एस के पाण्डेय, डॉ भरत सिंह चुफाल, प्रियंका डिमरी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ मयंक, धनेश उनियाल, डॉ विजय राणा, अनुजा रावत, बलबीर सिंह, अजीत सिंह, डॉ तरुण मोहन, कुट्टी रावत, डॉ महेश शर्मा, डॉ भरत सिंह, डॉ मनवीर कंडारी, अनुकृति व शिक्षणेत्तर कर्मचारीयो मे माकन सिंह, शोभन राणा, लोकेश, मधु मनीषा आदि मौजूद रहे।