स्यांसू भँगा चौंधार मोटर मार्ग के कि.मी. 12.00 पर स्थित मोटर सेतु (30 मीटर स्पान) के डैक स्लैब क्षतिग्रस्त होने के कारण दिनांक 17.05.2025 से कार्य आरम्भ किया जाना है।
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि नई टिहरी योगेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में सेतु मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात के आवागमन हेतु दिनांक 17.05.2025 से 01 माह तक के लिए उक्त मोटर मार्ग बंद रहेगा।