टिहरी गढ़वाल
सौगंध मिलकर खायेंगे अग्नि से वनों को बचायेंगे – हंस फाउंडेशन द्वारा निकाली गई माजफ में जागरूकता रैली
सौगंध मिलकर खायेंगे अग्नि से वनों को बचायेंगे – हंस फाउंडेशन द्वारा निकाली गई माजफ में जागरूकता रैली
हंस फाउंडेशन प्रतापनगर
द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अन्तर्गत दून हील टाप एकेडमी मांजफ के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय बाजार में सौगंध मिलकर खायेंगे अग्नि से वनों को बचायेंगे जिसमें ( वनों में न लगायें आग ये है सबसे बड़ा पाप) ( सौगंध मिलकर खायेंगे अग्नि से वनों को बचायेंगे) आदि नारों के द्वारा लोगों को वनाग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
इस रैली में द हंस फाउंडेशन प्रतापनगर के ब्लाक समन्वयक मुकेश कुमार, दून हील टाप एकेडमी मांजफ के प्रबंधक महेंद्र सिंह मोसिज, मोटिवेटर दिनेश रावत, केदार सिंह, बेताल सिंह, महावीर सिंह, प्रिंसिपल रजनी मौसेस, अध्यापक विकास राणा, हरीश, वन सरपंच आदि उपस्थित थे