एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालदुर्घटना
स्कूल से घर जा रहे दो छात्रों पर चीड़ का पेड़ गिरने से मौत ।

स्कूल से घर जा रहे दो छात्रों पर चीड़ का पेड़ गिरने से मौत ।
टिहरी जनपद के थाना क्षेत्र घनसाली स्थित नैल गांव में भारी बारिश और आंधी तूफान दो स्कूली बच्चों पर मौत का कहर लेकर लेकर आई …. शनिवार दोपहर स्कूल से घर जा रहे नैल गांव के आरव व मानसी के ऊपर भारी भरकम चीड़ का पेड़ गिर गया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई, घटना की जानकारी के बाद पुलिस, एसडीआरएफ व तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा, कड़ी मसकत के बाद आरव व मानसी के शव को बाहर निकाला
आरव कक्षा 10 व मानसी कक्षा 9 के छात्र थे जो राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढते थे ।