उत्तताराखण्ड में लोकसभा की पांचो सीटें भारी बहुमत से जीतेगी कांग्रेस – शिवी चौहान ।
हाकम सिंह सरकारी नौकरियां बांट रहा है और सरकार दे रही है संविदा की नौकरी
उत्तराखंड में लोकसभा की पांचो सीटें भारी बहुमत से जीतेगी कांग्रेस – शिवी चौहान ।
रिपोर्टर केशव रावत टिहरी
एंकर आज प्रतापनगर विधानसभा के लंबगांव में होटल ऐश्वर्या में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कपिल जोशी के नेतृत्व में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस शिवी चौहान बतौर मुख्य अतिथि बोले कि उत्तराखंड में अंदर खाने लोग भाजपा से परेशान हैं जिसके कारण उत्तराखंड की पांचो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय होंगे उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश का रहने वाला हूं और पिछले 7 वर्षों से लगातार यहां पर भाजपा की सरकार है लेकिन आज हिमाचल उत्तराखंड से कई गुना आगे है वे बोले हम राहुल गांधी की न्याय की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाएंगे और यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह अग्नि वीर भरती को बंद कर देंगे ।
वहीं नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कपिल जोशी ने कहा कि हाकम सिंह सरकारी नौकरियां दे रहा है और सरकार संविदा की नोकरी दे रही हैं ।
युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि शिवी चौहान प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड युवा कांग्रेस , कपिल जोशी प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, संतोष रावत प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, हरिओम भट्ट प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, सौरभ रावत प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,प्रवेश रागढ़ अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सुनील चंद पूर्व अध्यक्ष जयवीर खंडवाला विधानसभा अध्यक्ष आदि कई युवा उपस्थित थे