स्वास्थ्य शिविर में 510 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां की गई वितरित।
स्वास्थ्य शिविर में 510 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां की गई वितरित।
केशव रावत
दिनांक 5 मई 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय उपला मुखेम के नवनिर्मित भवन में कृष्ण मेडिकल स्टोर ऋषिकेश के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 510 रोगियों का चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई ।
शिविर में जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरीश द्विवेदी एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीतिका द्विवेदी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुज सिंह तथा उनके सहयोगी फार्मासिस्टों द्वारा निशुल्क दवाइयो का वितरण किया गया ।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वर्तमान प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गोविंद रावत,प्रधान ग्राम पंचायत पोखरी सीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत मुखेम अनिल शाह, प्रधान ग्राम पंचायत घंडियालगांव बालवीर रावत एवं सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह भंडारी, विजय पोखरियाल, वरुणपाल रजवार, जुगल किशोर नौटियाल, यसवीर सिंह राणा, जयवीर सिंह पोखरियाल, संजय नौटियाल, आदि लोगों ने डॉक्टर हरीश द्विवेदी की संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया था उनसे निवेदन किया कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाना क्षेत्र के असहाय एवं गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा इस चिकित्सा शिविर में सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरण की गई
शिविर में पट्टी ऊपली रमोली के दर्जनों गांव के मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर गीतिका द्वेदी स्त्री एवं प्रशस्ति रोग विशेषज्ञ द्वारा थर्मल ऑपरेशन मशीन द्वारा जांच कर श्वेत प्रदर् आदि रोगों का इलाज किया गया ।