स्व. इंद्रमणि बडोनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन

स्व. इंद्रमणि बडोनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन।

आज दिनांक 24.12.2025 रा0 मा0वि0 लम्बगांव के सांस्कृतिक समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्व. इंद्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व और योगदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्देशानुसार स्थानीय बोली, भाषा और सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करते हुए परिचर्चा की गई। परिचर्चा में भाग लेते हुए कुट्टी रावत ने स्व. इंद्रमणि बडोनी की जीवन यात्रा का विस्तृत विश्लेषण दिया और यह बताया कि आज के परिवेश में उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना के लिए उनके बताए हुई रास्ते को दिशा निर्देशक यंत्र का पर्याय माना l छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय के वक्तागण ने यह संकल्प लिया कि हम उस विरासत को अक्षुण्य रखने में अपना महती योगदान देंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भरत सिंह चुफाल द्वारा इंद्रमणि बडोनी को क्यों पहाड़ का गांधी कहा गया विषय पर प्रकाश डाला गया और उनके अहिंसक मार्ग के अनुसरण पर बल दिया कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी एस चौहान द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ एस.के. पांडे, अनुजा रावत, प्रियंका डिमरी, डॉ. महेश चंद्र शर्मा, डॉ तरुण मोहन, डॉ मयंक सिंह, अजीत सिंह राणा, रविंद्र शाह, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. विजय राणा, राधा, शीतल, नवीन, सचिन, वरदान, सलोनी, शानू, सपना आदि उपस्थित रहे।



