एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालप्रशासन

हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेंड़ माँ के नाम

पूर्व निर्धारित 55000 पौधों के रोपण के लक्ष्य से अधिक 70206 पौधे रोपित किए गए।

हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेंड़ माँ के नाम l

बुधवार दिनांक 16 जुलाई 2025 को ”हरेला पर्व” के शुभारम्भ पर जनपद टिहरी गढ़वाल में विभिन्न विभागों यथा उद्यान विभाग, नगर पंचायत, लो0नि0वि0, ग्राम्य विकास, पी0एम0जी0एस0वाई0, जिला पंचायत, कृषि विभाग, लघु सिंचाई, वन विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग आदि द्वारा जनपद में नगर निकाय, ग्राम पंचायतों, स्कूलों, सड़क किनारों आदि 423 स्थलों पर तथा प्रकृति संरक्षण के साथ पर्यटन को बढावा देने एवं इन स्थलों को प्राकृतिक सौन्दर्य की दृष्टि से समृद्ध किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न पर्यटक/धार्मिक स्थलों यथा चन्द्रबदनी, सुरकण्डा देवी मन्दिर क्षेत्र, देवलसारी एवं कुंजापुरी पर ”हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेंड़ माँ के नाम“ अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के फलदार, चारा प्रजाति एवं वन्य प्रजाति के पूर्व निर्धारित 55000 पौधों के रोपण के लक्ष्य से अधिक 70206 पौधे रोपित किए गए। प्रत्येक स्थान पर रोपित किए गए पौधों के जियो टैग फोटोग्राफ्स इकट्ठा किए गए हैं, जिससे उनके संरक्षण की निगरानी की जा सके।

हरेला कार्यक्रमों के दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल द्वारा शिवपुरी में प्रतिभाग किया गया, जिसमें उनके साथ प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्रनगर एवं उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर भी सम्मिलित हुए। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल द्वारा बौटनिकल गार्डन कोटि एवं नगर पालिका चम्बा में प्रतिभाग किया गया। इन दोनों स्थानों पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इसमें प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी पुनीत तोमर एवं टिहरी डैम संदीपा शर्मा एवं जिला विकास अधिकारी मो. असलम भी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार द्वारा चन्द्रबदनी, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान द्वारा कुंजापुरी, उपजिलाधिकारी धनौल्टी मंजू राजपूत द्वारा सुरकण्डा मन्दिर क्षेत्र, उपजिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार द्वारा देवलसारी धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।

इसके अतिरिक्त समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, नगर पालिका/पंचायत अध्यक्षों एवं अधिशासी अधिकारियों तथा जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियो द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button