11000 दियों से जगमगायेगी उत्तर की द्वारिका पाँचवा धाम।

11000 दियों से जगमगायेगी उत्तर की द्वारिका पाँचवा धाम।

आज एक आम बैठाक प्रदीप मटियाल कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सभी लोगो ने निर्णय लिया कि इस बार उत्तर की द्वारिका पांचवा धाम श्री सेम नागराजा मंदिर में 11000 दिये जलाये जायेंगें।
प्रदीप मटियाल ने कहा कि इस बार चारों धामों में दीपावली का पवन पर्व बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा ठीक उसी प्रकार से उत्तर की द्वारिका पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध श्री सेम नागराजा मंदिर में 11000 दिए जलाकर इस बार दीपावली चारों धामों के साथ-साथ पांचवें धाम में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी साथ ही त्रिवार्षिक मेले के शुभ आगमन पर मंदिर में रंग रोवन का कार्य प्रदीप मटियाल व ऋषि राम उनियाल के सहयोग से किया जाएगा
बैठक में विशेष सहयोग मंदिर समिति और रावल परिवार के साथ मंदिर समिति के प्रबंधक विजय पोखरिया, अध्यक्ष गोविंद रावत, सचिब अजय रावत, रावल डॉ नरेंद्र प्रसाद सेमवाल, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, महेंद्र प्रसाद सेमवाल सदस्य महावीर भंडारी, गजेंद्र रावत, कमल चंद्र रमोला, ऋषि राम उनियाल, प्रदीप मटियाल, रावल जितेंद्र प्रसाद सेमल, नवीन सेमवाल, विनोद बिष्ट, जगत सिंह, उमेद सिंह आदि लोग मौजूद थे।



