एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

12 साल की बालिका पर गुलदार ने किया हमला शोर मचा व भागकर बचाई जान।

स्लग  12 साल की बालिका पर गुलदार ने किया हमला शोर मचा व भागकर बचाई जान।

केशव रावत  टिहरी

oplus_1024

घटना जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी की करीब शाम 7:30 की है जहां पर मनबोध सिंह बिष्ट की 12 वर्षीय बालिका अपने घर जा रही थी कि घर के ठीक नीचे गुलदार ने उसपर पीछे से धावा बोल दिया 12 वर्षीय बालिका अनन्य ने शोर मचाया जिससे गुलदार घबरा गया और बालिका भाग गई इतने में बालिका अनन्य के चाचा धनबीर सिंह व चाची व दादी ने शोर मचाया जिसके कारण गुलदार भाग गया।

oplus_1024

इसके बाद  बालिका के चाचा धनवीर सिंह व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बालिका को स्कूटी से CHC चौण्ड लम्बगांव लाया गया जहां डॉक्टर ने बालिका का प्राथमिक उपचार किया और बालिका को टिटनस व  रेबीज के इंजेक्शन लगाते हुए कहा कि बालिका को अभी एक और इंजेक्शन लगना है जो उनके पास उपलब्ध नहीं है जिसके लिए डॉक्टरों ने बालिका को हायर सेंटर ले जाने की बात कही और इंजेक्शन को 24 घंटे के भीतर लगवाने की सलाह दी फिलहाल बालिका को घर भेज दिया  और कल सुबह बालिका को बालिका के परिजन हायर सेंटर लेकर के जाएंगे घटना के बाद  CHC चौण्ड  थाना लंबगांव से पुलिस टीम व वन विभाग की टीम पहुंच गई थी और अपनी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।

वन विभाग ने बालिका के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है और कहां की आप बालिका का बेहतर इलाज करवाइए जिस पर वन विभाग उनका पूरा सहयोग करेगा रेंजर हर्ष उनियाल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया और  बन विभाग के द्वारा उचित  कार्यवाही  का भरोसा दिया और उन्हें कहा कि आप बालिका का बेहतर इलाज करवाये जिसमें वन विभाग पूरी मदद करेगा साथी उन्होंने गांव में कैमरे लगवाने की बात कही और पिंजरे लगाने के लिए परमिशन की बात कही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button