BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार
विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत पिपलोगी पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत।
प्रतापनगर / टिहरी
विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत पिपलोगी पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत।
ज
भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का पिपलोगी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रतापनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपलोगी मे आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत को लेकर कई योजनाएं बनाई गई है। जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाएं आम लोगों तक लगातार पहुंचाई जा रही है। जिसकी आमजनता जमकर सरहाना कर रही है।