एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

बाबा विश्वनाथ माँ जगदिशिला डोली रथ यात्रा 25 सालों में आज पहली बार पहुंची पांचवें धाम सेम मुखेम।

बाबा विश्वनाथ माँ जगदिशिला डोली रथ यात्रा 25 सालों में आज पहली बार पहुंची पांचवें धाम सेम  मुखेम।
केशव रावत

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी ने कहा कि 24 साल की यात्रा में आज 25 वे  साल की यात्रा करते समय पहली बार बाबा विश्वनाथ मां जगदिशिला की डोली रथ यात्रा पहली बार पांचवें धाम सेम नागराजा सेम मुखेम पहुंची और बाबा विश्वनाथ माँ जगदिशिला का संकल्प है कि सेम नागराज  को पांचवा धाम का दर्जा दिलाएगी । उन्होंने कहा कि इस समय पहली रथ यात्रा धनारी क्षेत्र के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर और प्रतापनगर के दूरस्थ गांव सोन्दी होते हुए पांचवें धाम सेम मुखेम पहुंचकर उपली रमोली के कई गांवों को होते हुए प्रतापनगर के केंद्र बिंदु मुख्य बाजार लम्बगांव  पहुंची जहां पर बाबा विश्वनाथ मां जगदिशिला ने नगर पंचायत के समस्त नगर वासियों को ब्यापारियों को बाजार में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को अपना आशीर्वाद दिया।

साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद मैथानी ने कहा कि इस वर्ष आने वाले गंगा दशहरा पर सभी लोग गंगा स्नान अवश्य करें और उस दिन गाय माता को भोजन अवश्य करवाये जिसका फल आपको आपके जीवन में अवश्य मिलेगा बाबा विश्वनाथ मां जगदिशिला डोली रथ यात्रा का स्वागत प्रतापनगर क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला  राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार व्यापार मंडल के अध्यक्ष युधबीर राणा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ट पत्रकार केशव रावत पत्रकार केदार बिस्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाला पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खुशीलाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुशाल सिंह रावत  रोशन रागढ़ विजय पोखरियाल ज्ञान सिंह बिष्ट आदि तमाम क्षेत्र वासियों ने  पांचवें धाम सेम मुखेम व मुख्य बाजार लमगांव पहुंचने पर बाबा विश्वनाथ मां जगदिशिला डोली रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button