कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने लंबगांव प्रतापनगर में रोड शो कर मांगे वोट जनसभा को किया संबोधित।
स्लग कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने लंबगांव प्रतापनगर में रोड शो कर मांगे वोट जनसभा को किया संबोधित।
रिपोर्टर केशव रावत टिहरी
लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने लंबगांव बाजार में रोड शो कर जनसभा को किया संबोधित ।
जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महारानी 12 साल से टिहरी की संसद है लेकिन उन्होंने कभी संसद में टिहरी की समस्याओं को नहीं उठाया उन्होंने कहा कि यदि टिहरी की जनता मुझ पर भरोसा करेंगी और मुझे दिल्ली तक पहुंचाने का काम करेगी तो टिहरी की एक-एक समस्या को लोकसभा में उठाने का काम करूंगा ।
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उनकी सरकार के रहते प्रतापनगर को ओबीसी का दर्जा दिया गया जिस कारण आज एक साथ 28 नोजवानो को नर्सिंग अधिकारी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यदि अगर भाजपा की संसद महारानी ओबीसी को केंद्रीय ओबीसी में शामिल करने का काम करती तो दुगने लोगों को आज रोजगार मिल पाता उन्होंने कहा प्रताप नगर की स्वास्थ्य सेवाएं इतनी खराब है कि जो दो बहनों ने जच्चा बच्चा ने अपनी जान गवाई उसके लिए उन्होंने विधानसभा हाउस में स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया जिसके लिए सरकार ने अपनी गलती को मानते हुए उन तीनों डॉक्टर को ससमेंट कर दिया था ।
जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भाजपा आज पूरे देश में राम के नाम पर राजनीति कर रही है राणा ने कहा कि राम हम सबके हैं राम सबके हैं और राम मंदिर भी सबक है किसी को भी राम के नाम से परहेज नहीं होना चाहिए लेकिन राम के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था जो वह पूरा नहीं कर पाए उन्होंने कहा था बहुत ही महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार लेकिन महंगाई आज चरम पर है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गैस सिलेंडर को 400 पर छोड़कर गई थी जो आज 1200 का हो गया है।
आज कई लोग कांग्रेस में हुए शामिल कई लोगों ने छोडा भाजपा का दमन थाम हाथ।
कार्यक्रम में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी मनमोहन सिंह मल पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण भंडारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष टिहरी कुलदीप पवार पूर्व जिला पंचायत लक्ष्मी प्रसाद भट्ट पूर्व जिला पंचायत मुरारी लाल खंडवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बर्फ चंद रमोला आनंद रावत उदय रावत धूम सिंह रागढ़ 53 सिंह रावत महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा रावत महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंजलि रावत नरेंद्र राणा नवनीत कुकरेती खुशी लाल शिव सिंह पोखरियाल संदीप रावत अध्यक्ष टैक्सी यूनियन दयाल सिंह साजवान जसवीर कंडियाल शूरवीर सिंह चौहान रेवत सिंह रावत जय सिंह चौहान सुखबीर भंडारी लता सिंह रावत ज्ञान सिंह रावत केदार लाल शाह सभासद सौरभ रावत सबल सिंह राणा शहर कांग्रेस अध्यक्ष टिहरी कुलदीप पवार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे
बाइट लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला