नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नं0 3 व 4 के निवासियों ने लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय तहसीलदार के माध्यम से डीएम को भेजा पत्र
20 करोड़ खर्च होने के बावजूद वार्ड नंबर 3 और 4 में कुछ भी विकास नहीं हो पाया नगर पंचायत के कार्यो की हो मजिस्ट्रियल जाँच
चुनाव बहिष्कार
नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नं0 3 व 4 के निवासियों ने लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय तहसीलदार के माध्यम से डीएम को भेजा पत्र
रिपोर्टर केशव रावत प्रतापनगर / टिहरी
नगर पंचायत लांबगांव के वार्ड नंबर तीन और चार से निवर्तमान दोनों सभासदों ने प्रतापनगर जाकर तहसीलदार के माध्यम से डीएम को भेजा चुनाव बहिष्कार का पत्र।
जिस पर डीएम के आदेशों पर आज नगर पंचायत लांबगांव की वार्ड संख्या तीन और चार में पटवारी दीपक विजलवांन के द्वारा लोगों को समझने का प्रयास करके आम चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की गई लेकिन लोगों ने पटवारी की बात न मानकर चुनाव बहिष्कार पर अड़े रहे नगर वासियों ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद उनके सारे विकास कार्य ठप हो गए हैं और लोग बेरोजगार हो गए हैं लोगों की गूल नहर रास्ते आदि सभी बंजारा हो गए हैं खेती बंजारा हो गई है और सभी लोग पलायन को मजबूर हैं ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि नगर पंचायत लमगांव से उनके गांव को हटाया जाए या फिर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए ग्रामीणों की मांग है कि उनकी नहर गूल पीने का पानी व महिलाओं को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाए।
दोनों वार्ड निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत में अब तक 20 करोड़ खर्च होने के बावजूद वार्ड नंबर 3 और 4 में कुछ भी विकास नहीं हो पाया है इसके कारण लोग परेशान है पीने के पानी की बड़ी समस्या है रास्ते तक नहीं बन पा रहे हैं आखिर यह 20 करोड़ खर्च हुआ कहां इसकी जांच होनी चाहिए।