एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत घर का भुजा इकलौता चिराग
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत घर का भुजा इकलौता चिराग
दिनांक 12.06.2024 को समय 15.41 बजे चिकित्साधिकारी श्री राहुल गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव के द्वारा जरिए मोबाइल फोन सूचना दी गई की जगवीर कालूडा पुत्र सुखबीर कालूडा निवासी ग्राम सियालकी थाना लमगांव जिला टिहरी गढ़वाल को उसके परिवार जन बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है । थाना पुलिस द्वारा मृतक जगवीर कालूड़ा उपरोक्त का पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव जिला अस्पताल बोराडी नई टिहरीभेज दिया गया जिसके बाद मृतक का PM करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।