वाहन दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत
प्रतापनगर के लम्बगांव बिजपुर पनियाला मोटर मार्ग पर एक इको वेन दुर्घटनाग्रस्त चालक मौत ।
घटना कल दिनाँक 08/11/2024 की साम की है जब एक इको वेन uk09 T 1661 लमगांव से पनियाला की ओर जा रही थी जिसमें ड्राइवर समेत एक 10 माह के बालिका के साथ- कुल 8 लोग सवार थे ईको वेन में सवार मधु देवी W/O लक्ष्मी प्रसाद उनियाल 45 वर्ष, मीना देवी W/O अमित उमर 28 वर्ष आराध्या D/O अमित उम्र 10 माह विजयलक्ष्मी W/O धीरज मनी उम्र 55 वर्ष धीरज मनी W/O लुदरी दत्त उम्र 62 वर्ष आशा देवी W/O पप्पू उनियाल उम्र 36 वर्ष अच्छेदी देवी W/O सूरजमानी उनियाल उम्र 62 वर्ष आसाराम S/O पूर्णानंद उम्र 51 वर्ष चालक जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी सभी लोग ग्राम पंचायत पुजारगाँव के थे।
सूत्रों के अनुसार यह सभी लोग नई टिहरी श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने गए थे और शाम करीब 5:00 बजे के आसपास जब यह लोग नई टिहरी से लौटकर लंबगांव बिजपुर पनियाला मोटर मार्ग के ग्राम पंचायत बिजपुर में ठीक नागराज मंदिर के नीचे बैंड काटते हुए ऊपर रोड से लगभग नीचे 10 से 20 मी नीचे दूसरी सड़क पर आ गिरी जिसमें चालक के गाड़ी के नीचे आने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 माह की बालिका के साथ अन्य छह लोग घायल हो गए घायलों में एक महिला जिसके कंधे की हड्डी टूटी हुई थी का रक्तचाप कम न होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था बाकी सभी लोगों का उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई थी और आज चालक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिया गया।